बुलंदशहर, फरवरी 3 -- नगर के मोहल्ला गोला कुआं में एक मोबाइल कंपनी का 5जी का टावर लगाने पहुंचे ठेकेदार को सोमवार दोपहर महिलाओं ने हंगामा कर खदेड़ दिया। महिलाओं ने औरंगाबाद थाने पहुंचकर टावर निर्माण को रूकवाने की मांग की है। मोहल्ला गोला कुआं निवासी कलुआ सैनी के अपनी जमीन 15 वर्ष की लीज पर टावर लगवाने के लिए एक कंपनी को दी है। ठेकेदार उक्त जमीन पर निर्माण करने के लिए पहुंचा, तो इसके विरोध में महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई। महिलाओं ने हंगामा करते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया। हंगामा को देखकर ठेकेदार मौके से भाग गया। महिला शबनम, आशिया, ममतेश देवी ने बताया कि मोबाइल टावर आबादी के बाहर लगना चाहिए। टावर के लगने से लोगों को हार्ट की परेशानी होती है। महिलाओं का आरोप है कि टावर लगाने की कोई परमिशन नहीं है। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने बताया कि श...