औरंगाबाद, अगस्त 19 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर से बैट्री और अन्य सामान चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मोबाइल टावर की देखरेख करने वाले बसडीहा निवासी मनोज कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 11 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने टावर का ताला तोड़कर बैट्री समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी के दौरान एक लाइट जलते रह गई और अलार्म भी बज उठा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक चोर भाग निकले। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शिवगंज निवासी अभिनव राय उर्फ लवकुश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी की पुष्टि एसआई शिवेंद्र कुमार ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...