अररिया, जुलाई 26 -- रानीगंज, एक संवाददाता। शुक्रवार को रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गितवास बाजार स्थित एक मोबाइल टावर में चोरी करने के दौरान लोगों ने एक युवक को पकड़कर खूंटे से बांध दिया। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि मौके पर फायदा दूसरा युवक फरार हो गया। पकड़ाये गए युवक के पास से टावर के कुछ उपकरण मिले हैं। स्थानीय लोगों की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि अररिया शहर निवासी अशर्फी ऋषिदेव का बेटा अजय ऋषिदेव (19 वर्ष) है। एक और साथी के साथ कबाड़ी चुनने गितवास आया था। मेरा साथी पहले टावर के अंदर घुसा और बिजली का मेन स्विच बंद कर कई उपकरण काट डाले। फिर उसने मुझे अंदर बुलाया। बाहर निकलते समय कहा कि पहले मैं निकलता हूं, फिर तुम आना। वह तो भाग गया लेकिन मुझे लोगों ने देख लिया और लोगों ने पकड़ लिया। मोबाइल टावर के इंजीनियर संज...