मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- मोबाइल टावर पर चढ़कर नशेड़ी युवक ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक को किसी तरह नीचे उतारा तो वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। शनिवार की सुबह करीब 6:00 बजे नगर निवासी एक युवक शगुन तिराहे के पास एक कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। टावर के आसपास लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को उतारने का प्रयास करने लगी। कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर किसी तरह नीचे उतारा तो वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। नागरिकों का कहना है कि युवक नशे का आदी है। और आए दिन कोई ना कोई विवाद करता रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...