मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद। आशियाना फेस वन आवासीय क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में स्थानीय निवासियों का धरना-प्रदर्शन गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा। टावर स्थगन को लेकर अब तक ठोस कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने "टावर हटाओ, जीवन बचाओ" के नारे बुलंद करते हुए जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। बड़ी संख्या में महिला-पुरुष प्रदर्शन में शामिल रहे। गुरुवार को प्रदर्शन में कुंदरकी से भाजपा विधायक रामवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद विधायक द्वारा केक काटा गया। विधायक रामवीर सिंह ने स्थानीय निवासियों की टावर विरोधी मांग को पूरी तरह जायज ठहराते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्य रोकने के निर...