बलिया, सितम्बर 18 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात एक निजी कम्पनी के कर्मचारी पर डीजल चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। हरियाणा के पंचकुला में स्थित एक कम्पनी के लीगल कंसल्टेंट गौरव कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि देश की बड़ी कम्पनी के साथ सेवा भागीदार के रुप में हमारी कम्पनी काम करती है। उनका कहना है कि नगरा थाना क्षेत्र के खरुआंव निवासी अमित कुमार गुप्ता इलाके के कोटवां शाहपुर, रतसर और धनौती धूरा में स्थित टॉवरों की देखभाल करता था। आरोप लगाया है कि उसने लाखों रुपये की डीजल चोरी कर कम्पनी को गंभीर वित्तीय नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही उसने ईंधन की निगरानी करने वाले सेंसर छेड़छाड़ किया तथा गलत डेटा की जानकारी दी है। इसके चलते कम...