बक्सर, नवम्बर 3 -- कार्रवाई लाखनडीहरा स्थित इंडस कंपनी के टावर से बैट्री चुराई थी पैनल रुम के दरवाजे को लोहे के रॉड से तोड़ बैट्री की चोरी नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने बीती रात वाहन जांच के दौरान डुमरांव शाखा नहर मार्ग पर बुढ़ैला पुल के पास से मोबाइल टावर के छह बैट्री के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस बताया कि दोनों चोर दो बाइक पर बैट्री लेकर मालियाबाग की तरफ जा रहे थे। जांच के क्रम में पुलिस ने जब बैट्री के संबंध में पूछा तो, उनके द्वारा कोई उचित जानकारी नहीं दी गई। पुलिस ने बैट्री व दोनों बाइक जब्त कर लिया है। दोनों चोर डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव निवासी आकाश कुमार, पिता श्रीमुनि यादव व आदित्य कुमार पिता बीजाधर यादव हैं। पुलिस द्वार पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि लाखनडीहरा गांव स्थित इंडस कंपनी के टा...