मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा इलाके में शनिवार की दोपहर मोबाइल टावर का तार चोरी करते एक किशोर को पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, काजी मोहम्मदपुर थाने पर रखकर उससे पूछताछ की जा रही है। वह शहर के पुरानी बाजार इलाके का रहने वाला है। पूछताछ में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि किशोर को तार चोरी करते लोगों ने देख लिया। शोर मचाने पर वह भागने लगा। उसे खदेड़ कर पकड़ा गया। इसके बाद उसे घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...