बेगुसराय, मार्च 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मांगों के समर्थन में बिहार राज्य मोबाइल टावर कामगार यूनियन की जिला इकाई की ओर से कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि उन्हें उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिले के सभी मोबाइल टावर गार्ड काम का बहिष्कार करेंगे। इससे मोबाइल टावर बंद हो सकता है। इसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से घोषित न्यूनतम मजदूरी का लाभ उन्हें मिलना चाहिए। उन्होंने पीएफ ईएसआईसी की भी मांग की। कहा कि बकाये पिछले वेतन का भुगतान हो। बेवजह हटाये गये गार्ड को फिर से ड्यूटी पर लाया जाय। उन्होंने कहा कि उनलोगों से 24 घंटे काम कराया जाता है। लेकिन, सिर्फ 93 सौ वेतन दिया जाता है। इससे परिवार के भरण पोषण पर संकट है। वक्ताओं ने कहा कि मांग के समर्थन में सड़क पर भी उतरा जाएगा। मौके ...