आगरा, मई 14 -- मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय चोरों के गिरोह को बसई अरेला पुलिस ने पकड़ा है। आठ सदस्य गिरफ्तार किए हैं। उनसे चोरी की बैटरी, केबिल, कटर, मोबाइल और नगदी बरामद की है। बुधवार को डीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि बसई अरेला पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया कि 12 मई को एलिवर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मैनेजर अनिल कुमार ने थाना बसई अरेला में तहरीर दी कि 27-28 अप्रैल की रात अरनौटा स्थित मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों द्वारा 36 सेल 600 एएच बैटरी चोरी कर ली गई है। हारुन खान ने तहरीर दी थी कि 13 मई की रात बांके की ठारि से मोबाइल टावर से 6 सेल 600 एएच बैटरी चोरी कर ली गई है। पुलि...