मुजफ्फर नगर, जून 26 -- तितावी व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 60 लाख की कीमत के बीबीयू यूनिट व आरआरयू यूनिट बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। यह गैंग यूपी व हरियाणा में मोबाइल टावरों से कीमती सामान चोरी करते थे। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जनवरी व फरवरी माह में तितावी व बुढ़ाना थाना क्षेत्र में मोबाइल टावरों से कीमती बीबीयू व आरआरयू यूनिट चोरी किए गए थे। जिनकी कीमत लाखों में थी। दोनों चोरी की घटनाओं के खुलासा के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। देर रात तितावी थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह भाटी ने पुलिस व क्राइम ब्रांच के साथ धोलडा फ्लाईओवर के पास से एक...