गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में मोबाइल टावरों के रेडियो रिसीवर यूनिट (आरआरयू) और बेस बैंड यूनिट (बीबीयू) जैसे कीमती उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का साइबर क्राइम पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। साथ ही इस गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 80 लाख रुपये कीमत के छह आरआरयू और 15 बीबीयू, चोरी में प्रयुक्त औजार और बिना नंबर की कार मिली है। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि मामले में मुरादनगर के मलिक नगर कस्बा निवासी अफसर, निवाड़ी के सुहाना निवासी राहुल, मुजफ्फरनगर के गांव कसेरवा निवासी आमिर, अयोध्या के फैसल, निवाड़ी के सुहाना गांव निवासी दीपांशु और मोदीनगर के गढ़ी गदाना निवासी नाजिम को गिरफ्तार किया है। एसीपी ने बताया कि शुक्रवार देर रात आरोपियों को सिहानी गेट थानाक्षेत्र क...