सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- सीतामढ़ी। जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के एनएच- 77 पथ स्थित साइकिल चौक के समीप गुरुवार को बाइक सवार अपराधी ने बाइक सवार दो फाइनेंस कर्मी को झपटा मारकर मोबाइल लूटने प्रयास किया विरोध करने धक्का मार दिया, जिससे बाईक सवार कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया। एनएच पर खून से लथपथ दो युवको डायल 112 पुलिस ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। घायल युवक मोतिहारी जिले के कृष्णा श्रीवास्तव और सुमीत श्रीवास्तव हैं। पीड़ित ने बताया की सोनबरसा से कंपनी काम से लौट रहे थे शांतिनगर आफिस जा रहे थे जहां से साईकिल चौक पास से दो अपराधी ओवर टेक कर रहा था। पेट्रोल पंप के समीप रोका मोबाइल लूट लिया विरोध करने पर बाईक में धक्का मारते हुए फरार हो गया। गिरने से गंभीर च...