गिरडीह, मार्च 19 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के कुबरीटांड़ कैम्ब्रिज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सोमवार को 5 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर आदर्श महाविद्यालय राजधनवार के प्राचार्य विमल मिश्र उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य मिश्र ने कहा कि कोई भी काम करने से पहले हमें डरना नहीं चाहिए। यदि आप डरते हैं तो आपकी नकारात्मक सोच आपको आगे जाने से रोकती है।परन्तु हमें गलत कामों से बिल्कुल दूर रहने की आवश्यकता है। कहा कि आज के समय में मोबाइल जरूरी है लेकिन जितना समय जरूरी हो उतना ही प्रयोग करें क्योंकि मोबाइल से निकलने वाली तरंगे शरीर को काफी नुकसान पहुंचाती है। जिससे विद्यार्थियों के सोचने की शक्ति में गिरावट आती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि प्रतिदिन किताब पढ़ें तथा 3-3 पन्न...