मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चार दिन पहले छह जून को बीबीगंज पुल से सटे शांति बिहार कॉलोनी के गेट पर एक युवक से मोबाइल फोन कर उसके यूपीआई अकाउंट से 27,500 रुपये उड़ा लिए। अभी तक न बाइकर्स गैंग के अपराधियों का पता चला है और न लूट के शिकार रोहित कुमार के रुपये की रिकवरी हो सकी है। बताया जाता है कि रोहित बैरिया से काम खत्म कर भगवानपुर में अपने कमरे पर जा रहा था। इसी दौरान केटीएम बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। छीने गए मोबाइल के यूपीआई अकाउंट से अपराधियों ने 27,500 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित रोहित ने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...