आरा, फरवरी 16 -- -आरा रेलवे जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म की रविवार की शाम हुई घटना -कोटा से सहरसा जाने में गेट पर बैठे युवक का मोबाइल छीन भाग निकला बदमाश -ट्रेन से गिरने से एक अन्य युवक भी जख्मी, गंभीर हाल में पटना रेफर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा स्टेशन पर मोबाइल छीन भाग रहे उचक्के को पकड़ने के चक्कर में सहरसा निवासी एक युवक ट्रेन से गिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना रविवार की देर शाम प्लेटफॉर्म नंबर एक की बताई जा रही है। जख्मी युवक सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के गोलमा गांव निवासी गोपाल महतो का 18 वर्षीय पुत्र वरुण कुमार है। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। वरुण कुमार ने बताया कि वह राजस्थान के कोटा में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। शनिवार को वह अपने पिता सहित अन्य लोगों के साथ कोटा एक्सप्रेस से अपने घर लौट ...