मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुकान बंद कर मां और भाई के साथ गुरुवार रात को घर जा रहे युवक सुजीत कुमार के हाथ से बाइक सवार दो बदमाशों ने शेरपुर में मोबाइल छीन लिया। भागने के दौरान उनकी बाइक एक महिला से टकराकर गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनसे सुजीत से छीना गया मोबाइल बरामद हुआ। लोगों ने पिटाई करने के बाद दोनों बदमाशों को वहां पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों आरोपित रोहित कुमार और आकाश माधोपुर सुस्ता के रहने वाले हैं। इस छिनताई में शेरपुर निवासी पीड़ित सुजीत ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने कई छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। ...