सुपौल, जून 7 -- बलुआ थाना क्षेत्र के ललितेश्वर नाथ शिव मंदिर के पास एसएच 91 की घटना नया मोबाइल खरीदकर बाइक से घर लौट रहा था अभिनंदन, ताक लगाए थे अपराधी पीएचसी में इलाज कराता पीड़ित युवक, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी बलुआ बाजार, एक संवाददाता। अज्ञात अपराधियों ने पहले तो युवक से मोबाइल छीना फिर मोटरसाइकिल लूट की कोशिश की। मोटरसाइकिल लूटने में विफल होने पर बाइकसवार युवक के पेट में छुरा घोंपकर मौके से फरार हो गए। घटना बलुआ थाना क्षेत्र के ललितेश्वर नाथ शिव मंदिर के पास एसएच 91 स्थित मुख्य मार्ग पर गुरुवार रात लगभग आठ बजे की है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पीड़ित युवक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधी तीन से चार की संख्या में थे। पीड़ित युवक के परिजनों ने बताया कि घटना को...