मुंगेर, मई 20 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की शाम को शामपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर लौगांय गांव में एक नाबालिग लड़की ने गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार शिवपुर लौगांय गांव निवासी स्व. रतन बिंद की नाबालिग पुत्री करिश्मा कुमारी ने घरेलू विवाद में अपने गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक करिश्मा के पिता का देहांत के बाद वह गांव में अपनी भाभी के साथ रहती थी। मृतका की मां बाहर रहकर काम करती है। ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि किसी से बात करता देख मृतका कि भाभी ने करिश्मा को मना किया और मोबाइल छीन लिया था। जिसको लेकर उसकी भाभी ने उसे फटकार भी लगाया था। जिसको लेकर करिश्मा गुस्से में थी। उसकी भाभी जब किसी काम से खड़गपुर आई थी तो घर में अकेली करिश्मा ने गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर आत्महत्या की सूचना...