बांदा, जनवरी 31 -- बांदा। संवाददाता जुआ खेलने को उधार लिए गए रुपये युवक न चुका पाया तो दबंगों ने उसका मोबाइल छीन लिया। इससे आहट युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह घर में काफी देर तक न उठने पर परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई। शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी 20 वर्षीय मुकेश चलाता था। बुधवार रात ट्रैक्टर चलाने के बाद वह घर पहुंचा। खाना खाने के बाद वह कमरे में सोने चला गया। रात को किसी समय उसने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगा ली। गुरुवार सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने कमरे की कुंडी खटखटाई। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो बड़े भाई सुरेश ने रोशनदान से कमरे के अंदर झांककर देखा तो घटना की जानकारी हुई। रोशनदान तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचे भाई ने शव को फंदे से उतार लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ...