बदायूं, सितम्बर 15 -- सिविल लाइंस क्षेत्र के कठौली गांव में 12 सितंबर की शाम कौशल कुमार पुत्र स्व. लालाराम अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था, तभी गांव के ही गोपाल पुत्र राकेश ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। कौशल ने मोबाइल छीनने वाले को पकड़ लिया, जिससे हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद गोपाल के परिवार के अन्य सदस्य राकेश, विश्नू, अवनेश और रतनेश भी मौके पर आए और लाठी-डंडे व धारदार सरिया से हमला कर कौशल तथा उसे बचाने आए जितेंद्र पुत्र लेखराज और रनसिंह पुत्र श्रीपाल को गंभीर चोटें पहुंचाईं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...