आरा, दिसम्बर 3 -- -आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की बुधवार की सुबह की घटना आरा, हि.सं.। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के आरा स्टेशन पर बुधवार की सुबह मोबाइल छीनने का विरोध करने के दौरान एक युवक ट्रेन से गिर पड़ा। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक जहानाबाद जिले के परसा बिगहा थाना क्षेत्र के ननउर गांव निवासी कपूरी ठाकुर का 26 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार है। वह बक्सर स्थित पोल्ट्री फॉर्म में काम करता था। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी प्रेम कुमार ने बताया कि वह बुधवार की सुबह बक्सर स्टेशन से पटना-काशी एक्सप्रेस से पटना जा रहा था। ट्रेन आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। तभी कुछ उचक्के ट्रेन पर चढ़ गये।‌ ट्रेन खुल गयी, तो उचक्के उससे मोबाइल छीनने लगे। विरोध करने के क्रम में वह ट्रेन से गिर पड़ा और गंभीर रू...