जहानाबाद, नवम्बर 21 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। खुदागंज से जहानाबाद जाने के क्रम में ईफ्को कंपनी के कर्मी से मोबाइल छीनने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक महकार थाना अंतर्गत मीरा बीघा का निवासी कौशल कुमार बताया गया है। वहीं एक नाबालिग है। इस संबंध में बताया गया कि लगभग बीस दिन पूर्व हुलासगंज खोदागंज पथ पर सुहानी बीघा गांव के पास बाइक सवार दो युवकों द्वारा रोककर खोदागंज निवासी एक युवक से मोबाइल छीनने की घटना हुई थी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा मोबाइल के लोकेशन के आधार पर दोनों को मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...