धनबाद, दिसम्बर 5 -- बलियापुर। भिखराजपुर-भुईंफोड़ हीरकरोड स्थित धोखरा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने चंद्रपुरा निवासी करमाटांड़ टाउनशिप की एक युवती का मोबाइल छीन लिया। घटना बुधवार की शाम की है। घटना के बाद भुक्तभोगी रूबी कुमारी के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और बाइक से बदमाशों का पीछा किया। लोगों को आता देख बदमाश आमझर के पास मोबाइल व बाइक छोड़कर भाग निकले। खबर पाकर पुलिस पहुंची और मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर लिया। भुक्तभोगी युवती के फर्द बयान पर पुलिस ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना में संलिप्त बदमाशों की तलाश जारी है। रूबी अपने रिश्तेदार के यहां आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...