देवघर, मई 5 -- देवघर। देवघर-गिरिडीह सड़क डाक बंगला मोड़ के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया । बाइक में सवार तीन युवक घायल हो गए। मामला मोबाइल छिनतई से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें दो पैदल युवकों ने पहले एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी और फिर बीच रास्ते में उसके पॉकेट से मोबाइल निकालने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे तीनों युवक घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर की है, जब गिरिडीह जिला अंतर्गत मटरूखा गांव निवासी सतीश कुमार यादव बाइक से अपने घर से देवघर आ रहे थे। रास्ते में कटोरिया थाना क्षेत्र के रेल स्टेशन निवासी कृष्ण तुरी और चंदन बाजार निवासी संतोष तुरी पैदल चल रहे थे। तेज धूप के कारण उन्होंने सतीश यादव से लिफ्ट मांगी, जिस पर सतीश ने सहानुभूति दिखाते हुए बाइक रोक दी और दोनों को बैठा लिया। जैसे ही बाइक डाक बं...