बाराबंकी, जुलाई 11 -- दरियाबाद। थाना क्षेत्र के अलियाबाद चौकी के चमरौली नहर कोठी के पास खेत से घर लौट रही महिला तारावती से बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार ने झप्पटा मारा और महिला का फोन गिर गया। तभी बाइक सवार आरोपी भाग निकले। इसके बाद पुलिस को सूचना हुई। महिला के साथ जा रहे लोगों ने बाइक सवार को पहचान लिया था। जिसके आधार पर आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया, दूसरा आरोपित अभी फरार है। चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि खेत से लौट रही महिला का फोन झपट्टा मार कर छीनने का प्रयास किया गया। एक आरोपी पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...