खगडि़या, अगस्त 2 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि खगड़िया रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार को चलती ट्रेन से एक युवक को धक्का दे दिया। जिससे गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान सुपौल जिले के हटवरीया गांव निवासी भूदेव राम के पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है। घायल ने बताया कि पंजाब से मजदूरी कर घर लौट रहा था। वहीं खगड़िया रेलवे स्टेशन से समीप एक युवक मेरा मोबाइल छीन रहा था। जिसका विरोध किया तो उसने मुझे ट्रेन से धक्का दे दिया। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल युवक का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...