सुपौल, जून 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोबाइल छीनने के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार का घायल कर दिया। फायरिंग के बाद बदमाश भाग निकले। गोली युवक के पेट को छूती निकल गई है। उसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। घटना मरंगा थाना के हरदा पुल के समीप शिव मंदिर से सटे मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। घायल युवके की पहचान मरंगा थाना के मिल्की शेरशाहवादी टोले के मो मनीर के रूप में हुई है। बदमाशों में एक की पहचान कर ली गई है। वह घायल युवक के टोले के समीप का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक के दोस्तों का कहना है कि वे लोग खेत में पटवन कर कर घर लौट रहे थे। शिव मंदिर के समीप एक स्कूटी पर सवार हो दो युवक आए। उसमें घायल युवक के टोले के समीप रहने वाले बदमाश ने युवक से मोबाइल मांगा। विरोध करने बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन ...