गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम। ओल्ड दिल्ली रोड पर गौशाला मैदान के समीप एक व्यक्ति से मोबाइल छीनने के आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। गत 13 दिसंबर को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-14 में शिकायत दी थी कि 12 दिसंबर को बाइक सवार एक युवक ने मोबाइल छीन लिया है। अपराध शाखा, सेक्टर-31 ने मामले की जांच के बाद सेक्टर-29 स्थित लेजरवैली पार्क से शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान 29 वर्षीय साहिल के रूप में हुई। आरोपी जींद के कुम्हारों के मोहल्ला में रहता है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे व चोरी करने का आदि है। नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। जांच में पुल...