हाजीपुर, सितम्बर 9 -- बदमाश मोबाइल लेकर भाग निकले हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर-वैशाली रेलखंड पर सोमवार को घोसवार स्टेशन के समीप मोबाइल छपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने एक यात्री के हाथ पर बांस से मार कर मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस घटना में यात्री ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। इस दौरान देवरिया से पटना जा रहा यात्री 19 वर्षीय रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वही छपट्टामार गिरोह यात्री का मोबाइल लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। घायल यात्री के चाचा मुकेश कुमार ने बताया कि वे रवि साथ नौकरी पर पटना जा रहे थे। इसी बाीच यह घटना घटी। घायल रवि के चाचा ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को देते हुए बतााय कि वे हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर उतरे। उसके ब...