हाजीपुर, नवम्बर 29 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। भगवानपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर मोबाइल छीनतई मामले में महनार से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश कुमार पिता प्रेम पंडित कुशवाहा धर्मशाला वार्ड नंबर 12,महनार निवासी बताया गया है। ज्ञात हो की बीते 07 नवंबर को बाइक सवार अपराधियों ने भगवानपुर थाना से महज करीब 200 मीटर दूरी पर एक होस्टल के समीप दिनदहाड़े एक युवक का मोबाइल छीन कर फरार हो गया था। मामले की प्राथमिकी कांड संख्या 329/25 के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार मोबाइल ट्रेसिंग कर गिरफ्तार किया गया। शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...