रुडकी, सितम्बर 21 -- रविवार शाम को मोबाइल छीनकर भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। गंगनहर कोतवाली अंतर्गत मालवीय चौक के समीप एक महिला से एक युवक मोबाइल छीनकर भागने लगा। महिला के चिल्लाने पर लोग वहां एकत्रित हो गए। लोगों ने मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक का पीछा किया। लोगों के डर से युवक एक बंद गली में घुस गया। लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस युवक को पकड़कर ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...