रायबरेली, जुलाई 10 -- रेलकोच,संवाददाता। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली साइकिल सवार किशोरी से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया। किशोरी के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने बाइक सवार बदमाशों को पीछा करके पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के उमरामऊ गांव के रहने वाले विजय प्रताप की पुत्री चारू गुरूवार को साइकिल से दवा लेने के लिए देवगांव जा रही थी। इसी बीच साइकिल सवार किशोरी गांव से कुछ दूरी पर स्थित अक्षय शिक्षा निकेतन उमरामऊ के पास पहुंची कि बाइक सवार दो बदमाशों ने किशोरी से उसका मोबाइल छीन लिया और बाल्हेमऊ की ओर भाग निकले। घटना के बाद किशोरी ने के चीखने चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों ने बाइक से बदमाशों को पीछा करके उन्हें बाल्हेमऊ बाजार ...