हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 3 -- पटना-हावड़ा रेलखंड के सालिमपुर स्टेशन के पास सोमवार की रात एक युवती ने दिलेरी दिखाते हुए ट्रेन से कूद कर न केवल बदमाशों का पीछा किया, बल्कि उन्हें गिरफ्तार भी करा दिया। हावड़ा से पटना आ रही जन शताब्दी एक्सप्रेस के गेट पर खड़ी नेपाल की निवासी रिंकी प्रसाद का मंहगा मोबाइल बदमाशों ने छीन लिया था। चेन पुलिंग कर अंधेरे में उतर कर सभी बदमाश भाग निकले थे। बदमाशों ने जब रिंकी का मोबाइल छीना और भागने लगे तो वह भी चलती ट्रेन से कूद गई और बदमाशों के पीछे भागने लगी। करीब एक किलोमीटर तक उसने रात के अंधेरे में बदमाशों का पीछा किया। ट्रेन में स्कोर्ट कर रहे पुलिस के जवानों की युवती पर नजर पड़ी। वे भी ट्रेन से उतर गए और पूछताछ की। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि घटना के वक्त वे टेका बिगहा स्टेशन के पास मौजूद ...