मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- रामराज थाना पुलिस ने 9 दिन पूर्व एक युवक का मोबाइल छीनकर भागे 2 युवकों को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल बरामद कर घटना का खुलासा किया है। रामराज थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 सितंबर को गांव खेड़ा मुजाहिदपुर निवासी लवी कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह से बाइक सवार तीन अज्ञात लोग मोबाइल छीन कर ले गए थे। है। रामराज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू की, जिनमें से 3 लोगों ने घटना को अंजाम दिया तथा चौथा युवक प्लानिंग में शामिल था। रामराज पुलिस ने हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव बस्तौरा नारंग निवासी दो युवकों शुभम पुत्र तेजवीर तथा सागर पुत्र तेजवीर को गांव खेड़ा मुजाहिदपुर से शाहपुर जाने वाले रास्ते पर खजूर के पेड़ वाले खेत से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों के पास से छीना गया मोबाइल, घ...