बरेली, नवम्बर 28 -- सुभाषनगर पुलिस और एसओजी ने मोबाइल छिनैती में वांछित बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उसके पैर में गोली लगी है। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा-कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है। सीओ सोनी मिश्रा ने बताया कि 16 अक्तूबर को नेकपुर निवासी राहुल श्रीवास्तव का बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीना था। इस मामले में छोटी विहार निवासी देवेश को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया गया। मगर उसका साथी मुंशीनगर निवासी पारस फरार चल रहा था। बुधवार रात करीब एक बजे सुभाषनगर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा की टीम ने पारस को करगैना में घेर लिया लेकिन वह बाइक लेकर कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगा और पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बाइक फिसलने से वह गिर गया। खुद को पुलिस से घिरता देखकर उसने फायरिंग की तो ...