हापुड़, फरवरी 24 -- थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मोबाइल छिनैती की वारदात का खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि थाना हापुड़ देहात पुलिस ने हरेंद्र, मोहित व जीशान अली निवासी गांव कनिया कल्याणपुर को मोहल्ला सोटावाली के बाहर निकलने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने सात फरवरी की शाम थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर सलामतपुर निवासी विजय कुमार का गढ़ रोड स्थित सुप्रीम पेट्रोल पंप के पास थप्पड़ मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। विजय कुमार गढ़ रोड स्थित एक कार के शोरुम पर कार में काम कराने के लिए आए थे। इस संबंध में उन्होंने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...