मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलखंड पर संजय सिनेमा ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार की दोपहर मोबाइल छिनतई के दौरान एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। युवक मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर से मोतिहारी जा रहा था। शातिर ने हाथ पर डंडा मारकर मोबाइल छीना, जिससे असंतुलित होकर वह चलती ट्रेन से गिर गया। पत्थर से टकराने से उसका सिर फट गया। युवक ने अपना नाम अजीत कुमार और मोतिहारी का रहने वाला बताया है। घटना के समय डायल 112 संजय सिनेमा के पास खड़ी थी। घायल युवक रेलवे लाइन से उठकर ब्रह्मपुरा-देवरिया रोड स्थित वार्ड छह के राहुल नगर में पहुंचा और दुकानदारों को जानकारी दी। फिर स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। ब्रह्मपुरा थाने के डायल 112 ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने छोड़ दिया। हालांकि, युवक...