मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोबाइल छिनतई में मेडिकल ओवरब्रिज के पास चलते ऑटो से गिरकर घायल हुए सीतामढ़ी के आरएनटीएस कॉलेज के बड़ा बाबू अनिल कुमार ठाकुर बीते 16 दिन से कोमा में हैं। उन्हें होश नहीं आ रहा है। पटना के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने उनकी चिंताजनक स्थिति की जानकारी अहियापुर थानेदार को देते हुए मामले में अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है। अनिल ठाकुर के साला के पुत्र अहियापुर निवासी गौरव कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार खुद केस के आईओ बने हैं। गौरव ने पुलिस को बताया है कि उनके फूफा अनिल कुमार ठाकुर सीतामढ़ी के डुमरा के निवासी है। बीते 26 जनवरी को गौरव कुमार के घर अहियापुर में फलदान समारोह था। इसमें शामिल होने के लिए अनिल ठाकुर सीतामढ़ी से बस पकड़...