कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बाइक से जा रहे दो लोगों को अज्ञात बदमाश ने मोबाइल छिनतई के दौरान घायल कर दिया। घटना के बारे में पीड़ित समेली बकिया के प्रमोद यादव ने बताया कि डुमर से बाइक पर खोटा सहेली के दिनेश यादव के साथ पूर्णिया जिले के भवानीपुर जा रहे थे। इसी दौरान महिनाथपुर नहर पुल के समीप जैसे ही पहुंचे पीछे से दो बाइक सवार पीछे से बाइक में ठोकर मारा और मोबाइल छीन कर फरार हो गया। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया और इलाज कराया। मौके पर उन्होंने बताया कि मामले की लिखित आवेदन थाना में देंगे। इधर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि लिखित आवेदन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ...