रांची, जून 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। लोअर बाजार थाने की पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। इनमें मो आबेदीन और मो शाहनवाज शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को नामकुम निवासी विराज मिंज पुरुलिया रोड से मोबाइल पर बात करते हुए गुजर रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार दो आरोपी पहुंचे और उनके हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इसमें उनका मोबाइल सड़क पर गिर गया। जब वह आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़े तो दोनों स्कूटी के साथ सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों आरोपियों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...