पलामू, मई 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के बीस फूटा पुल के समीप से 29 अप्रैल के शाम मे मोबाइल छिनतई के आरोपी शहर थाना क्षेत्र के बैरिया चौक निवासी अब्दुल अब्बास गन्नी उर्फ मिठू एवं बस स्टैंड के समीप निवासी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर बुधवार को जल भेज दिया गया है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दोनों को शहर थाना क्षेत्र के अंबेडकर पार्क से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से छिनताई के मोबाइल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विमला पांडेय स्कूल के समीप रेंट के मकान में रह रही महिला नीलम देवी द्वारा दिए गए आवेदन के आरोप में कार्रवाई की गई है।दिए गए आवेदन के अनुसार 29 अप्रैल के शाम मे बाजार करके टेंपो से उतरकर घर जा रही थी जैसे ही बीस फूटा के थोड़ा आगे पहुंची उसी क्रम में दो बाइक सवार अपराध मोबाइल छिनतई कर फरार ...