हजारीबाग, मार्च 5 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि कोर्रा थाना क्षेत्र से पुलिस ने मोबाइल छिनतई करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मंडई कला निवासी अली मुर्तजा उर्फ मिस्टर, इस्तखार अहमद उर्फ राजा और सिंदूर निवासी सनी कुमार पिता महेंद्र वर्मा के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने वादी के दिए लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया है कि कोर्रा थाना क्षेत्र के मतवारी के समीप तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर मोबाइल की छिनतई कर रहे थे। चिंताई करते समय रंगे हाथ आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। भुक्तभोगी के लिखित आवेदन पर सुसंगत धाराओं के साथ पुलिस ने उचित कानूनी कार्रवाई करते ...