पूर्णिया, मार्च 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मोबाइल छिनतई गिरोह के अन्तर्जिला गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में छह आरोपियों को 11 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। धराए सभी आरोपियों की आयु 18 से 19 वर्ष है। धराए आरेपियों की पहचान भवानीपुर थाना के ब्रह्मज्ञानी निवासी मोहित कुमार, खगड़िया जिले के मरईया थानान्तर्गत बैसा मरैया निवासी शिवम कुमार, सहायक खजांची थाना के सुभाषनगर निवासी रोहित कुमार, महबूब खां टोला वासी पियूष कुमार, मरंगा थाना के मुर्गी फार्म निवासी रोहित कुमार, कटिहार जिले के कोढ़ा थानान्तर्गत गेराबाड़ी बाजार के देव कुमार चौधरी उर्फ देवा के रूप में हुई है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में हो रही झपटमारी को देखते हुए सदर वन एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। पुलिस मरंगा थाना क्षेत...