जहानाबाद, अगस्त 16 -- किंजर , एक संवाददाता शनिवार की संध्या किंजर बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास एक मोबाइल दुकान पर एक चोरी का मोबाइल लेकर उसका लॉक हटाने के लिए युवक पहुंचा ही था उसी वक्त चोरी गया मोबाइल का मालिक भी दुकान पर पहुंच गया। सूचना पाकर किंजर पुलिस दुकान पर पहुंच गई और मोबाइल चोर तथा चोरी गये मोबाइल के मालिक को थाना पर लाया गया। उस समय काफी भीड़ लग गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दरबारी चौधरी ने बताया कि जिस व्यक्ति का मोबाइल चोरी हुआ है, उन्होंने आवेदन देने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि मैं मोबाइल चोरी का सन्हा जहानाबाद थाना में दर्ज कर चुका हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...