मेरठ, जून 25 -- मेरठ। लोहियानगर पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का खुलासा करते हुए चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दो लोगों सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चोरी के 12 मोबाइल बरामद किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। लोहियानगर थाना प्रभारी योगेश चंद्र ने बताया कि बीते 21 जून की रात करीब 10 बजे जमुना नगर में मछली बाजार के पास चार बदमाशों ने क्षेत्र के ही रहने वाले साहिल का मोबाइल चोरी कर लिया था। पुलिस ने बिजली बंबा निवासी रिहान खान, काशीराम कॉलोनी निवासी फारुख शेख, फरहान खान और रिहान खान पुत्र इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि चोरी के मोबाइल मथुरा जिले के खटौटी कुंआ गांव के रहने वाले राहुल और काशीराम कॉलोनी निवासी अर्जुन उर्फ मल्लू को बेचते थे। पुलिस ने राहुल और अर्जुन को भी गिरफ्तार कर लिया। आर...