मथुरा, सितम्बर 13 -- मथुरा। थाना जैंत पुलिस ने मथुरा-वृंदावन में मंदिरों व घरों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को फैक्ट्री एरिया से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किये 16 मोबाइल व 4120 रुपये बरामद कर चालान किया। शातिर यहां से मोबाइल चोरी कर टीकमगढ़, मध्य प्रदेश सप्लाई करते थे। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक जैंत उमेशचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि उप निरीक्षक पवन कुमार, संजीव कुमार, केशव वशिष्ठ ने जैंत क्षेत्र में हाइवे से करीब 200 मीटर आगे फैक्ट्री एरिया की ओर कच्चे रास्ते पर गुरुवार रात करीब नौ बजे चैेकिग के दौरान मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्य आमीन निवासी धोरेरा, गैस गोदाम के पास, जैंत, सुरेश उर्फ लाला मूल निवासी गौतमपाड़ा, बांके बिहारी मन्दिर, वृन्दावन, हाल निवासी काशीराम डूडा कालोनी, पागल ...