मुंगेर, सितम्बर 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एक मोबाइल चोर छोटू कुमार को सोमवार को सीताकुंड डीह स्थित उसके बहन के घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने घर से चोरी का 4 मोबाइल और 01 बाइक भी जब्त किया। पकड़ाए चोर की निशानदेही पर मोबाइल चोरी में शामिल दो अव्यस्क चोर को भी सीताकुंड डीह से पकड़ा गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि चोरी मामले में पकड़ाए छोटू कुमार को मेडिकल जांच के पश्चात जेल भेज दिया गया। जबकि दोनों अव्यस्क चोर को रिमांड होम भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी है। दरअसल रविवार को सीताकुंड हटिया में खरीदारी के दौरान मिर्जापुर बरदह निवासी मंजर आलम का मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर मारपीट के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि पकड़ाए चोर के साथ दो अन्य युवक भागने में सफल रहे। पक...