बांका, फरवरी 21 -- बाराहाट। थाना क्षेत्र क़े खड़हारा गांव में मोबाईल व चांदी की चेन चोरी करते घरवालों ने चोर को पकड़ कर पुलिस क़े हवाले कर दिया। घटना गुरूवार सुबह की है। इस मामले में पीड़िता ने घर में घुस कर चोरी के आरोप में प्राथमिकी कराई है। बताया कि चोर को घरवालों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। तलाशी में दोनों मोबाइल और चांदी की चेन बरामद हुई। सूचना बराहाट पुलिस को देकर सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। शुक्रवार को जेल भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...