प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर बाजार में एक मोबाइल की दुकान पर शुक्रवार शाम एक व्यक्ति दुकान पर सामान लेने के बहाने से आया था। अत्यधिक भीड़ होने के कारण दुकान मालिक ने गौर नहीं किया। तो मौका पाकर युवक नया मोबाइल उठा लिया और भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से गायब हो गया। थोड़ी देर बाद जब दुकानदार की नजर मोबाइल पर पड़ी तो मोबाइल वहां नहीं था। बाजारवासियों द्वारा व्यक्ति की खोज किए जाने पर थोड़ी दूर पर वह व्यक्ति मिल गया। दुकान में लगे सीसीटीवी से व्यापारियों ने की मोबाइल चोर की पहचान की। बाजार के लोग पकड़ कर दुकान पर लाए और चोर की पिटाई कर दी तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मोबाइल भी वापस कर दी। उसकी पहचान इसी थाना क्षेत्र के बेहदौल खुर्द गांव निवासी के रूप में हुई। बाजारवासियों ने चोर क...